मान मेरा कहना नहीं तो पछतायेगा भजन हिंदी लिरिक्स || Maan Mera Kahana Nhi toh Pachtayega bhajan Hindi Lyrics

मान मेरा कहना नहीं तो पछतायेगा भजन हिंदी लिरिक्स - अनिरुद्धाचार्य जी महाराज  

मान मेरा कहना,
नहीं तो पछतायेगा.....
मिट्टी का खिलौना,
मिट्टी में मिल जायेगा.....

मात पिता तेरा,
कुटुंब कबीला.....
विपदा पड़े पर,
कोई ना किसी का.....
एक दिन हंसा,
अकेला उड़ जायेगा.....
मिट्टी का खिलौना,
मिट्टी में मिल जायेगा.....
मान मेरा।

बेटा बेटा क्या करता है.....
बेटा तेरा एक दिन,
पडोसी बन जायेगा.....
मिट्टी का खिलौना,
मिट्टी में मिल जायेगा....
मान मेरा।

बेटी बेटी क्या करता है.....
बेटी तेरी एक दिन,
जवाई ले जायेगा......
मिट्टी का खिलौना,
मिट्टी में मिल जायेगा....
मान मेरा......

पडोसी पडोसी क्या करता है.....
पडोसी तो एक दिन,
जला कर चला जायेगा.....
मिट्टी का खिलौना,
मिट्टी में मिल जायेगा....
मान मेरा......

धन दौलत तेरे,
कोठी रे बंगले.....
इन से ममता,
छोड़ दे पगले......
सब कुछ तेरा,
यही रह जायेगा......
मिट्टी का खिलौना,
मिट्टी में मिल जायेगा....
मान मेरा.....

मनुस्ये जनम तूने,
पाया रे बन्दे.....
करम ना कर तू ,
जग में गंदे.....
जैसा बीज बोया तू ,
वैसा फल पायेगा....
मिट्टी का खिलौना,
मिट्टी में मिल जायेगा,
मान मेरा....

क्यों करता है मेरा मेरा,
इस जग में बन्दे कुछ नहीं तेरा....
खाली हाथ आया है,
खाली हाथ जायेगा....
मिट्टी का खिलौना,
मिट्टी में मिल जायेगा,
मान मेरा....

मान मेरा कहना,
नहीं तो पछतायेगा....
मिट्टी का खिलौना,
मिट्टी में मिल जायेगा....


Tags-

मान मेरा कहना नहीं तो पछतायेगा माटी का खिलौना माटी में मिल जाए
मान मेरा कहना नहीं तो पछतायेगा अनुरोध आचार्य
मिट्टी का खिलौना मिट्टी में मिल जाएगा lyrics
क्या लेकर आया जग में क्या लेकर जाएगा भजन लिरिक्स
o papi man karle bhajan lyrics download
best lyrics
मान मेरा कहना नहीं तो पछताएगा मिट्टी का खिलौना मिट्टी में मिल जा
मान मेरा कहना नहीं तो पछताएगा लिरिक्स
मिट्टी का खिलौना मिट्टी में मिल जाएगा Lyrics
बेटा बेटा क्या करता है
मान मेरा कहना नहीं तो पछताओगे
मिट्टी का खिलौना मिट्टी में मिल जाएगा Lyrics
मान मेरा कहना नहीं तो पछताएगा लिरिक्स
बेटा बेटा क्या करता है

Post a Comment

Previous Post Next Post