भक्तो स्वर्गा से आयो है सन्देश भजन हिंदी लिरिक्स - अनिरुद्धाचार्य जी महाराज
भक्तो स्वर्गा से आयो है सन्देश,
बुलावो आग्यो राम को.....
एक मिनट की मोहलत दे दो,
करू बेटा से बात,
भाई भाई प्रेम से रहना,
जाना है सबको उसके पास,
बुलावो आग्यो राम को.....
एक मिनट की मोहलत दे दो,
करू बहु से बात,
मैं तोह मारो धर्म निभादि,
बांध के रखियो ये परिवार,
बुलावो आग्यो राम को.....
एक मिनट की मोहलत दे दो,
करू पति से बात,
रोली मोली चुनड़ी मेहँदी,
मोतियन से भर दो मेरी मांग,
बुलावो आग्यो राम को.....
भक्तो स्वर्गा से आयो है सन्देश,
बुलावो आग्यो राम को.....
एक मिनट की मोहलत दे दो,
करू कन्हैया से बात,
जीवन मेरा बित गया अब,
कर दो भवसागर से पार,
बुलावो आग्यो राम को.....
Tags:
स्वर्गा से आयो संदेश बुलावो राम को lyrics
बुलावो आयो राम को भजन Lyrics
1 मिनट की मोहलत दे दो करो बेटा से बात
बुलावो आयो राम को भजन Lyrics
भक्तों स्वर्गा से आयो रे संदेश बुलावो आयो राम को
ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स
पिंजरे से पंछी निकल जाएगा भजन