आँखों को इंतज़ार है सरकार आपका भजन हिंदी लिरिक्स || Aankho Ko Intezar hai Sarkar Aapka Bhajan Hindi Lyrics

आँखों को इंतज़ार है सरकार आपका भजन हिंदी लिरिक्स - अनिरुद्धाचार्य जी महाराज 

आँखों को इंतज़ार है सरकार आपका,
ना जाने होगा कब हमें दीदार आपका.....

आया हूँ तेरे द्वार पे मुझको संभालिये,
दर्शन की आस दिल में है, खली ना टालिए,
घबरा के दम ना तोड़ दे बीमार आपका.....

सजदा कबूल हो न हो, दर पे पड़ा रहूँ,
मैं तो इस दरबार के सन्मुख खड़ा रहूँ,
जाऊं कहाँ मैं छोड़ के दरबार आपका.....

दासी की है ये आरज़ू इक बार देख ले,
डाली से फूल टूट कर शायद न फिर खिले,
इक रोज़ छोड़ जाएंगे ये संसार आपका.....
 

Post a Comment

Previous Post Next Post