सावरे से मिलने का सत्संग ही, बहाना है भजन हिंन्दी लिरिक्स || Sanwre Se Milne Ka Satsang hi Bahana hai Bhajan Hindi Lyrics

 सावरे से मिलने का सत्संग ही बहाना है भजन हिंन्दी लिरिक्स - अनिरुद्धाचार्य जी महाराज 

सावरे से मिलने का सत्संग ही बहाना है....
सारे दुःख दूर हुए, दिल बना दीवाना है,
चलो सत्संगे में चलें, हमे हरी गुण गाना है.....

कहाँ कहाँ ढूँढा तुझे, कहाँ कहाँ पाया है,
भक्तो के हृदय में मेरे श्याम का ठीकाना है.....

राधा ने पाया तुझे मीरा ने पाया तुझे,
मैंने तुझे पा ही लिया, मेरे दिल में ठिकाना है....

सत्संगे में आ जाओ, संतो संग बैठ जाओ,
संतो के हृदय में, मेरे श्याम का ठिकाना है.....

मीरा पुककर रही, आवो मेरे बनवारी,
विष भरे प्याले को, तुने अमृत बनाना है.....

शबरी पुककर रही, आओ मेरे रघुराई,
खट्टे मीठे बेरों का तोहे भोग लगाना है....

द्रोपती पुकार रही, आवो मेरे कृष्णाई,
चीर को बढाना है, तुम्हे लाज को बचाना है....

मथुरा में डूंडा तुझे, गोगुल के पाया है,
वृन्दावन की गालिओ में मेरे श्याम का ठिकाना है....


Tags:

श्याम तुझे मिलने का सत्संग ही बहाना है लिरिक्स
छोटी छोटी गैया लिरिक्स
सदा सत्संग की महिमा मुबारक हो लिरिक्स
हनुमान जी करो विश्राम सत्संग पूरा हुआ lyrics
संत भजन लिरिक्स
सत्संग में जाना सीख लिया
सत्संग भजन लिरिक्स इन हिंदी
सतगुरु से मिलने का सत्संग ही बहाना है

Post a Comment

Previous Post Next Post