शंकर तेरी जटा मे, बहती है गंग धारा भजन हिंदी लिरिक्स
शंकर तेरी जटा मे,
बहती है गंग धारा,,
काली घटा के अंदर,
जिमि दामिनी उजाला,,
शंकर तेरी जटा से,
बहती है गंग धारा.....
गले में मुंडमाल राजे ,
शशि भाल पे विराजे,,
डमरू निनाद बाजे,
कर में त्रिशूल धारा,,
शंकर तेरी जटा से,
बहती है गंग धारा.....
मृग चर्म बसन धारी,
वृषराज पै सवारी,,
निज भक्त दू:खहारी,
कैलाश में बिहारा,
शंकर तेरी जटा से,,,
बहती है गंग धारा.....
दृग तीनि तेजरासी,
कटिबन्ध नाग फासी,,
गिरजा हैं संग दासी,
सब विश्व के अधारा,,
शंकर तेरी जटा से,
बहती है गंग धारा.....
शिव नाम जो उचारे ,
सब पाप दोष टारे,,
ब्रह्मानंद ना बिसारे,
भव सिन्धु पार तारा,,
शंकर तेरी जटा से,
बहती है गंग धारा.....
Tags:
शंकर तेरी जटा में बहती है गंग धारा
शंकर तेरी जटा से बहती है
है धन्य तेरी माया जग में लिरिक्स
hindi bhajan lyrics
शिवोहम शिवोहम भजन lyrics
कैलाश के निवासी नमो बार बार lyrics
shiv bhajan lyrics
है तन पे भस्मी लिरिक्स
शंकर तेरी जटा में बहती है गंग धारा लिरिक्स
शंकर तेरी जटा से बहती है
Shankar Teri Jata Mein
Shankar Teri Jata Mein Lyrics
Shankar Teri Jata Mein ringtone download
Shankar jata plant
Teri Jata mein Ganga biraje Lyrics
Shankar Teri Jata Se mp3 song download