जिन्दगी एक किराए का घर है भजन हिंदी लिरिक्स - अनिरुद्धाचार्य जी महाराज
जिंदगी एक किराये का घर है,
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा,,,
मौत जब तुझको आवाज देगी,..
घर से बाहर निलना पड़ेगा,,,
रूठ जाएँगी जब तुझसे खुशियाँ,
गम के साँचे मे ढलना पड़ेगा,
वक्त ऐसा भी आएगा नादान,,
तुझको काँटोँ पर चलना पड़ेगा,,,
कितना माशूर हो जाएगा तू,
इतना मजबूर हो जाएगा तू,
ये जो मखमल का चोला है तेरा,,
ये कफन मेँ बदलना पड़ेगा,,,,,
कर ले इमान से दिल की सफाई,,,
छोड़ दे छोड़ दे तू बुराई,
वक्त बाकी है अब भी संभल जा,,
वरना दो ज़क मेँ जलना पड़ेगा,,,,
ऐसी हो जाएगी तेरी हालत,
काम आएगी दौलत न ताकत,
छोड़कर अपनी उँची हवेली॥
तुझको बाहर निकलना पड़ेगा,,,,
जलवा इ हुसन भी है और खतरा भी है ज्यदा,
जिंदगानी के ये रास्ता है हर कदम पर सम्बलना पड़ेगा,,,,
बाप बेटे ये भाई भतीजे तेरे साथी है जीते जी के,
अपने आँगन से उठना पड़ेगा,
अपनी चौखट से टलना पड़ेगा,,,,
जिंदगी एक किराये का घर है,
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा........
Tags:
zindagi ek kiraye ka ghar hai lyrics mp3 song download pagalworld
zindagi ek kiraye ka ghar hai lyrics
zindagi ek kiraye ka ghar hai lyrics in english
zindagi ek kiraye ka ghar hai song
zindagi ek kiraye ka ghar hai lyrics ringtone download
zindagi ek kiraye ka ghar hai singer name
zindagi ek kiraye ka ghar hai shayari
vah ek ghar hai