तारा है सारा जमाना श्याम हम को भी तारो भजन हिंदी लिरिक्स || Tara hai Sara Zamana Bhajan Hindi Lyrics

 तारा है सारा ज़माना श्याम हम को भी तारो भजन हिंदी लिरिक्स - अनिरुद्धाचार्य जी महाराज 

तारा है सारा ज़माना श्याम हम को भी तारो।
हम को भी तारो श्याम हम को भी तारो॥।।।

हम ने सुना है श्याम मीरा को तारा,
वीणा का कर के बहाना, श्याम हम भी तारो।।।।

हमने सुना है श्याम द्रोपदी को तारा,
साडी का कर के बहाना, श्याम हम को भी तारो।।।

हमने सुना है श्याम कुब्जा को तारा,
चन्दन का कर के बहाना, श्याम हम को भी तारो।।।।

हमने सुना है श्याम गणिका को तारा,
तोते का कर के बहाना, श्याम हम को भी तारो।।।।।

हमने सुना है श्याम अर्जुन को तारा,
गीता का कर के बहाना, श्याम हम को भी तारो।।।।

हमने सुना है श्याम प्रहलाद को तारा,
खम्बे का कर के बहाना, श्याम हम को भी तारो।।।।

हमने सुना है श्याम केवट को तारा,
नौका का कर के बहाना, श्याम हम को भी तारो।।।।


Tags:

tara hai sara zamana
कैला मैया के भजन lyrics
भजन लिरिक्स इन हिंदी
जस लिरिक्स
जन्माष्टमी के भजन लिरिक्स
सत्संग महिमा भजन लिरिक्स
राम भजन कर ले रे मनवा lyrics
राजस्थानी कृष्ण भजन lyrics
तारा है सारा जमाना लिरिक्स
तारा है सारा जमाना नाथ हमको भी तारो
सुंदरकांड भजन lyrics
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम सांग
तारा है सारा जमाना श्याम हम
batao kahan milega shyam mp3 song download pagalworld
teej bhajan lyrics in hindi
batao kahan milega shyam hindi

Post a Comment

Previous Post Next Post