रचा है श्रष्टि को जिस प्रभु ने वही भजन हिंदी लिरिक्स || Racha Hai Shrishti ko Jis Prabhu ne Bhajan Hindi Lyrics

 रचा है श्रष्टि को जिस प्रभु ने वही भजन हिंदी लिरिक्स - अनिरुद्धाचार्य जी महाराज 

रचा है श्रष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये श्रष्टि चला रहे है,
जो पेड़ हमने लगाया पहले,
उसी का फल हम अब पा रहे है,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये श्रष्टि चला रहे है।।

इसी धरा से शरीर पाए,
इसी धरा में फिर सब समाए,
है सत्य नियम यही धरा का,
है सत्य नियम यही धरा का,
एक आ रहे है एक जा रहे है,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
वही ये श्रष्टि चला रहे है।।

जिन्होने भेजा जगत में जाना,
तय कर दिया लौट के फिर से आना,
जो भेजने वाले है यहाँ पे,
जो भेजने वाले है यहाँ पे,,
वही तो वापस बुला रहे है,,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,,
वही ये श्रष्टि चला रहे है।।

बैठे है जो धान की बालियो में,,
समाए मेहंदी की लालियो में,,
हर डाल हर पत्ते में समाकर,,
हर डाल हर पत्ते में समाकर,
गुल रंग बिरंगे खिला रहे है,.
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,,
वही ये श्रष्टि चला रहे है।

रचा है श्रष्टि को जिस प्रभु ने
वही ये श्रष्टि चला रहे है,,
जो पेड़ हमने लगाया पहले
उसी का फल हम अब पा रहे है
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,,
वही ये श्रष्टि चला रहे है।


Tags:

रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने लिरिक्स
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने वही चला रहे हैं ringtone
राजा है सृष्टि को जिस प्रभु ने Mp3 Download
जो पेड़ हमने लगाया पहले लिरिक्स
राजा है सृष्टि को जिस प्रभु ने Mp3 Download
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने mp3 song Download
रचा है सृष्टि जिस प्रभु ने lyrics
Racha Hai srishti ko Jis Prabhu ne mp3 Download pendujatt
जो पेड़ हमने लगाया पहले लिरिक्स
Racha Hai srishti ko Jis Prabhu Ne ringtone Download
Racha Hai Srishti Ko Jis Prabhu Ne mp3 Download Pagalworld
प्रभु तुम्हीं ने दिया है जीवन
मात पिता और गुरु चरणों में दंडवत बारंबार लिरिक्स
भोले तेरी जटा में बहती है गंग धारा लिरिक्स
पाप की नगरिया में भजन
Racha hai srishti ko jis prabhu ne lyrics download
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने वही सृष्टि चला रहे हैं
गुरुदेव द्वारे आया
गुरुदेव भजन लिरिक्स
पिता ने हमको योग्य बनाया
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने वही चला रहे हैं
Racha hai srishti ko jis prabhu ne lyrics download
जो पेड़ हमने लगाया पहले लिरिक्स

Post a Comment

Previous Post Next Post