मेरे सांवरे सलोने कन्हैया तेरा जलवा कहाँ पर नही है भजन हिंदी लिरिक्स - अनिरुद्धाचार्य जी महाराज
मेरे सांवरे सलोने कन्हैया तेरा जलवा कहाँ पर नही है
तेरा जलवा कहाँ पर नही है, तेरा जलवा कहाँ पर नही है.....
कान वालो ने जाकर सुना है, आँख वालो ने जाकर के देखा,
उनकी आँखो मे परदा पड़ा है जिस ने जलवा ये देखा नही है.....
लोग पीते है पी पी के गिरते, हम पीते है गिरते नही है,
हम तो पीते है सत्संग का प्याला ये अँगुरो की मदिरा नही है.....
मन्दिर जाऊँ मैं सांझ सवेरे, अलख जगाऊ मैं नाम की तेरे,
दुनिया वालो से अब क्या डरना, हम को दुनिया की परवाह नही है....
सुबह शाम है जिस ने पुकारा, तेरे नाम का लेकर सहारा,
सच्चे भाव से जिसने पुकारा, तेरे आने मे देर नही है.....
Tags:
मेरे सांवरे सलोने कन्हैया तेरा जलवा कहां पर नहीं है
सांवरे सलोने आजा तेरा इंतजार है लिरिक्स
जरा यह तो बता दो कन्हैया तेरा जलवा कहां पर नहीं है
जतन कर अपना प्यारे लिरिक्स
humko ye to bata do kanhaiya lyrics
कन्हैया तुझे आना पड़ेगा लिरिक्स
यह तो प्रेम की बात है उधो lyrics
ram bhajan lyrics
मेरे सांवरे सलोने कन्हैया तेरा जलवा lyrics
मेरे सांवरे सलोने कन्हैया लिरिक्स
जरा यह तो बता दो कन्हैया तेरा जलवा कहां पर नहीं है
भोले तेरी जटा में बहती है गंग धारा लिरिक्स
मन में बसा कर तेरी मूर्ति लिरिक्स हिंदी
माता रानी के भजन लिरिक्स
शानदार भजन लिरिक्स
Ram Bhajan Lyrics