जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे भजन हिंदी लिरिक्स - अनिरुद्धाचार्य जी महाराज
जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे,
तो मिल जायेगा वो सजन धीरे धीरे,
अगर उनसे मिलने की दिल में तमन्ना,
अगर प्रभु से मिलने की दिल में तमन्ना,
अगर हरी से मिलने की दिल में तमन्ना,
करो शुद्ध अन्तःकरन धीरे धीरे,
जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे,,,,,
कोई काम दुनिया में मुश्किल नहीं है,
जो करते रहोगे यतन धीरे धीरे,
जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे
तो मिल जायेगा वो सजन धीरे धीरे
करो प्रेम से भक्ति सेवा हरी की,
करो प्रेम से भक्ति पूजा हरी की,
तो मिल जायेगा वो रतन धीरे धीरे,
जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे,,,
तो मिल जायेगा वो सजन धीरे धीरे,
जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे
तो मिल जायेगा वो सजन धीरे धीरे,,,,
Tags:
जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे लिरिक्स इन हिंदी
चली जा रही है उमर धीरे धीरे लिरिक्स
सुंदरकांड भजन lyrics
teej bhajan lyrics in hindi
मिल जाएगा वो सजन धीरे धीरे
सिद्धिविनायक भजन
पॉपुलर भजन लिरिक्स
राम स्तुति
राम भजन कीर्तन Lyrics
रामायण भजन लिखित में
शंकर भोलेनाथ के भजन
मिल जाएगा वो सजन धीरे धीरे
सुंदरकांड भजन कीर्तन
पॉपुलर भजन लिरिक्स
Teej Bhajan Lyrics in Hindi
चली जा रही है उमर धीरे धीरे लिरिक्स
चली जा रही है उमर धीरे धीरे लिरिक्स
जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे लिरिक्स इन हिंदी